जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के मोहल्ला का गढ़ही के निवासी 6 वर्ष वर्षीय अरकान हाशमी ने मंगलवार को अपना पहला रोजा रखा मासूम बच्चे ने अपने जीवन का पहला रोजा पूरी शिद्दत के साथ रखा उन्होंने अल्लाह से देश दुनिया को कोरोना संकट से निजात दिलाने की दुआ मांगी है। छोटी सी उम्र में रोजा रखने की जानकारी मिलने पर मुस्लिम समुदाय में हर्ष का माहौल है और लोगों ने अरकान का हौसला बढ़ाया अरकान के इस जज्बे को देखकर रोजा न रखने वालों का भी हौसला बुलंद हुआ है इस्लामिक गुरुओं का कहना है कि इस्लाम में 7 साल के बाद ही रोजा और नमाज फर्ज हो जाता है मगर रोजा रखने वाले अरकान की उम्र 7 साल से कम है। इन्होंने 14 घंटे बिना कुछ खाए पिए पहला रोजा मुकम्मल किया लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद है। बच्चे सभी घर पर हैं ऐसे में पवित्र महीना रमजान का है।