जौनपुर। मड़ियाहूं नगर क्षेत्र को 20 मई तक कंटोनमेंट जोन घोषित किए जाने के दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने मड़ियाहूं नगर का दौरा कर स्थानीय प्रशासन से उक्त के संबंध में किए जा रहे हैं कार्यों व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तहसील गेट पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार एवं एसडीएम मंगलेश दुबे से नगर में पड़तिक covid-19 के केस के विषय में बातचीत किया और अधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में कोरोना महामारी को रोका जाए इसके लिए मड़ियाहूं कस्बे के अंदर जो भी सख्ती हो सके उसको पुलिस प्रशासन के द्वारा लागू कराया जाए। उसके बाद ईओ डा. संजय कुमार से सब्जी मंडी के बारे में पूछताछ किया जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पिछले लॉक डाउन में ही सब्जी मंडी को नगर के बाहर स्थापित करा दिया गया था। नगर में बंद दुकानों को देख वह संतुष्ट दिखे। अधिकारियों से बातचीत के बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा जनपद के लिए रवाना हो गए।
