जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रेड जोन घोषित करने के बावजूद यूनियन बैंक, एसबीआई बैंक खुले होने से वहां लेन-देन करने वाले ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है। बैंकों पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े ग्राहकों को न तो प्रशासन ही सतर्क रहने के लिए कह रहा है और न हीं बैंक के अधिकारी, जिसके कारण ग्राहक एक दूसरे पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खड़े होकर अंदर जाने के लिए मारामारी करते रहते हैं। ऐसे में मड़ियाहूं नगर का कंटोनमेंट जोन होना मुंह चिढ़ाने के बराबर साबित हो रहा है। अगर प्रशासन इन बैंकों पर खड़े ग्राहकों पर ध्यान नहीं देता है तो आगे आने वाला समय काफी विभत्स रूप ले सकता है। मड़ियाहूं नगर में प्रतिदिन उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे रहते हैं लेकिन उनको इन बैंकों की भारी भरकम लाइन नहीं दिखाई पड़ता है।