जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं तहसील के बरसठी थाना क्षेत्र स्थित रसुलहां गांव में ब्राह्मणों के साथ मंत्रोच्चारण के बीच सैकड़ों महिलाओं ने कोरोना भगाने के लिए हवन पूजन किया।
तहसील क्षेत्र के रसुलहां गांव में पूरे देश से कोरोना भगाने के लिए हवन करना महिलाओं का अंधविश्वास कहें अथवा आस्था का प्रतीक कहा जाय। जहां कोरोना महामारी को भगाने के लिए सैकड़ों महिलाएं ब्राह्मणों के साथ मंत्रोचार के बीच हवन कुंड पर बैठकर हवन करती नजर आती रही। हवन कुंड के पास उपस्थित महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो नहीं कर पा रही थी और न ही कोई महिलाएं मास्क लगाए बैठी थी। इससे लगता नहीं कि यह महिलाएं कोरोना भगाने के लिए हवन कर रही थी अथवा कोरोना को देश में बढ़ाने के लिए एक साथ इकट्ठे होकर हवन में शामिल रही। इन महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हवन पूजन में शामिल रहे। जहां समूचे प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर वैज्ञानिकों एवं डाक्टरों में हाहाकार मचा हुआ है वहीं तहसील क्षेत्र के रसुलहा गांव में इस अनोखी हवन की चर्चा क्षेत्र में जोरों के साथ हो रही है।