जौनपुर। मड़ियाहूं नगर व तहसील क्षेत्र में लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मडियाहूँ नगर क्षेत्र को कंटेंनमेन्ट जोन घोषित कर दिए जाने सें स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय व कोतवाल मुन्ना राम घुसिया ने मय पुलिस बल के साथ पुरे नगर के दुकानों को बन्द कराया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की कोई भी दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोल कर सामान बेचते पकडा गया तो उसके दुकान को सील कर दुकानदार को जेल भेज दिया जायेगा।
उप जिलाधिकारी ने बताया की तहसील क्षेत्र के समस्त विकास खण्ड अन्तर्गत आने वाले छोटे बाजारों में भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मेरे द्वारा जगह जगह ध्वनि विस्तारक यत्रं द्वारा लोगों से अपील किया जा रहा है की कोरोना महामारी के इस दूसरे दौर से निपटने के लिए अपने अपने घरों में रहे बगैर मास्क के बाहर न निकलें। पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर बाहर से आने जाने वाले चार पहिया वाहनों व बाईक चालकों को मास्क न लगाने व बेवजह घुमने वालों का चलना के साथ साथ डन्डे का प्रसाद भी दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालो में हड़कंप मचा रहा।