जौनपुर। खुटहन सीएचसी पर सोमवार को आशा संगनियो की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि सभी आशा बहुएं अपने सेवित क्षेत्र के सभी घरों तक जाकर सर्वे कर रिपोर्ट प्रेषित करें। किसी परिवार में यदि कोई खांसी, बुखार या जुखाम से पीड़ित है तो इसकी तत्काल सूचना सीएचसी पर दें। ताकि उनका कोविद टेस्ट कराया जा सके। इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मचारियों कोनिर्देशित किया कि गांव के हर मजरे में छिड़काव अवश्य किया जाना है। मंगलवार को ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पिलकिछा में मंगलवार को घर घर जाकर छिड़काव किया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की सिथिलत व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।