दो एसआई सहित मुंशी लाइन हाजिर
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी राजेश पाल उर्फ सनी की हत्या के मामले में आखिरकार एसपी ने तीन लोगों पर लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। बीते दो जनवरी की रात बदमाशों ने श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन के पास राजेश को मारपीट कर घायल कर दिया था। जहां नौ जनवरी को उपचार के दौरान वाराणसी में उसकी मौत हो गयी थी। गुरुवार को उसके परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तहसील गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजेश का शव रखकर जाम लगा दिया था। साढ़े चार घंटे चले जाम के दौरान मृतक के परिजनों ने घटना के बाद भी मुकदमा न दर्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित किये जाने की मांग किया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया था। बुधवार की देर रात एसपी/ डीआईजी दिनेशपाल सिंह ने एसआई राजेन्द्र कुमार यादव,एसआई वरुणेंद्र राय तथा मुंशी सुनील कुमार को मामले में दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की सख्त कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मचा है।