जौनपुर। जिले का मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस शनिवार को 11:00 बजे के बाद लॉक डाउन का पालन कराने के लिए अनावश्यक घूम रहे लोगों पर अपना हंटर जरूर चलाया, लेकिन लोगों पर मेहरबान भी खूब रही। शनिवार को कस्बा इंचार्ज शिवपूजन अपने फोर्स के साथ कोतवाली तिराहे पर अनावश्यक घूम रहे लोगों पर खूब बरसे लेकिन बाद में उन लोगों पर अपनी रहमदिली भी दिखाई।अनावश्यक घूम रहे लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रभाव के विषय में भी बताया और कहां की इस महामारी काल में अगर हम पुलिस वाले आपके वाहनों का ऑनलाइन चालान कर देंगे तो बिना मतलब का जेब खाली हो जाएगा। ऐसे में आप घरों में रहें और सुरक्षित रहे। कई वाहन सवारों पर इंचार्ज के रहमदिली का प्रभाव देखने को मिला तो कई वाहन सवार मनमानी पर उतरते भी देखे गए। जिसका पुलिस ने ऑनलाइन चालान कर उन्हें दुरुस्त करने का भी काम किया। पुलिस ने चार पहिया वाहन सवारों को भी पहले समझाया फिर पूछताछ किया उसके बाद ऑनलाइन चालान कर छोड़ दिया।