जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ रोड स्थित चाइल्ड केयर हास्पिटल के चिकित्सक ने मासूम की जान को बचाकर इंसानियत की मिशाल पेश किया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हो रही है।
बीते 27 अप्रैल को पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी अपने मासूम बच्चे को इलाज के लिए डा. महफ़ूज अहमद के चाइल्ड केयर हास्पिटल पर लेकर पहुंचे। जहां किसी बात को लेकर मरीज के परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल के चार कर्मचारी को पीटकर घायल करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ किया। मामला शान्त कराने पहुंचे सभासद के साथ भी परिजनों ने बदसलूकी किया। उसके बाद परिजन अपनें मासूम बच्चे को इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल लेकर चले गए जहां बच्चे का ईलाज चल रहा था तीन दिन के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने बच्चे को रेफर कर दिया। परिजन काफी भटकने के बाद फिर उसी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक से अपनी गलती का एहसास होने पर क्षमा याचना करते हुए बच्चे के उपचार करने की गुजारिश किया। डा.महफ़ूज ने पुरानी बातों को भूल कर चिकित्सक का फर्ज निभाते हुए मासूम का इलाज शुरू किया। सप्ताह भर उपचार के बाद मासूम पूरी तरह से स्वास्थ्य हुआ। जिसे गुरुवार की देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।