जौनपुर(11जन.)। मड़ियाहूँ नगर के मिरदहा वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूँ द्वितीय में मिडडे मील व शिक्षण सम्बन्धी अनियमियतता की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना ने औचक निरीक्षण किया था जिस पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये थे। मौके पर प्रधानाध्यापिका विभा सिंह अनुपस्थित रही और बच्चों की हाजिरी रजिस्टर में सिर्फ 70 बच्चों का नाम दर्ज था और उसमें भी कई बच्चों का नाम अन्य कक्षाओं में दर्ज किया गया था। मिड डे मील के रजिस्टर में 270 बच्चों का नाम दर्शाया गया है। अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में प्रधानाध्यापिका कई दिन से अनुपस्थित चल रही थी। उपरोक्त सभी रजिस्टरों को नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने हस्ताक्षर से मार्क कर दिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष शुक्रवार को पुनः दूसरे दिन निरीक्षण करने स्कूल पर पहुंच कर प्रधानाध्यापक विभा सिंह से अपने हस्ताक्षर से मार्क किए हुए रजिस्टर को दिखाने को कहा तो प्रधानाध्यापक ने कहा मैंने उस रजिस्टर को फाड़ दिया है उसकी जगह नया रजिस्टर बना दिया है। जब नए रजिस्टर को नगर पंचायत अध्यक्ष ने देखा तो उस रजिस्टर में जिस दिन विभाग सिंह गैर हाजिर थी उतने सारे दिन अपनी उपस्थिति का हाजिरी बना दिया गया था। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानाध्यापिका को काफी फटकार लगाई और उनकी कार्यशैली की शिकायत दूरभाष से एबीएसए पंकज यादव रामनगर से बताया तो उन्होंने कहा मैं इसकी जांच कर रिपोर्ट आपको दूंगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया जब कोई पुरुष अधिकारी जांच करने आता है तो विभा सिंह द्वारा उस पर उल जूलूल हरक़त करने का आरोप लगाया जाता है इसलिए कोई भी अधिकारी इनके स्कूल पर जांच करने नहीं आता है।