जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर रोड पर सरदार क्लाथ स्टोर्स पर शटर बंद कर कपड़े की बिक्री कर रहे दुकानदार पर लॉक डाउन तोड़ने का मुकदमा दर्ज कर दुकान मालिक को जमानत पर रिहा कर दिया है।
दूसरी बार आर्थिक रूप से टूट चुके दुकानदारों पर तहसील प्रशासन का डंडा चलने से दुकानदारों का कमर टूट जा रही है। घर में बीबी बच्चों के लिए दो जून की रोटी के लिए व्यवस्था करना दुकानदारों के लिए अभिशाप बन गया है। प्रशासन की दोहरी नीति के चलते दुकानदार आफत में आ गए है। शुक्रवार को जलालपुर रोड पर गब्बर सिंह की कपड़े की दुकान है। गब्बर सिंह अपनी दुकान बंद कर 5 ग्राहकों को कपड़े दे रहे थे तभी अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार के साथ एसडीएम मड़ियाहूं और सीईओ संत प्रसाद उपाध्याय फोर्स के साथ पहुंचकर दुकान के शटर को उठाकर दुकान के अंदर मिले पांच ग्राहकों को बाहर निकाल कर दुकान मालिक गब्बर सिंह को कोतवाली ले गए जहां पर उन्हें घंटों बैठाने के बाद लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा कायम करते हुए जमानत पर छोड़ दिया।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं प्रशासन दुकानदारों की कमर तोड़ी, शुक्रवार को कपड़े की दुकानदार के ऊपर दर्ज किया मुकदमा