Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मारपीट में घायल सोशलिस्ट सपा नेता की मंगलवार की अपराह्न मौत, गांव में आक्रोश के साथ तनाव

जौनपुर। मारपीट में घायल सोशलिस्ट सपा नेता की मंगलवार की अपराह्न मौत, गांव में आक्रोश के साथ तनाव

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में चुनाव के दो दिन पहले मारपीट में दबंगों की पिटाई से घायल सपा के सोशलिस्ट वयोवृद्ध नेता की इलाज के दौरान मंगलवार की अपराहन घर पर मौत हो जाने पर गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है। तनाव से मारपीट में शामिल लोग गांव से फरार होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत चुनाव में बीते 13 अप्रैल को एक प्रत्याशी द्वारा पैसे मतदाताओं के बीच बांटा जा रहा था। जिस की सुगबुगाहट जिला पंचायत चुनाव लड़ रहे विवेक यादव को लगी तो वह मौके पर पहुंचकर पैसे बांटने से रोक दिया जिसके कारण दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हो गई।किसी तरह मामला शांत हुआ। आरोप है कि 13 अप्रैल की रात 1:00 बजे प्रदीप कुमार और उनके 18 समर्थक विवेक यादव को मारने के लिए घर पहुंचे तो उनके पिता 83 वर्षीय सपा के सोशलिस्ट नेता बिंदा प्रसाद यादव मिल गए। जिसके बाद दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उन्हें बरसठी थाने ले गए जहां से पुलिस ने उन्हें सीएचसी पर लाकर मेडिकल मुआयना कराया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कोरोना का हवाला देते हुए उन्हें मछलीशहर सीएचसी अटैच करते हुए घर से इलाज करने की सलाह दिया। मंगलवार की अपराहन उनकी मौत हो गई। सोशलिस्ट नेता की मौत की खबर जैसे ही यादव बिरादरी में लगी गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। यादवों को आक्रोशित होता देख आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के जेष्ठ पुत्र डॉ. अजीत यादव ने कहा कि पुलिस मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है अगर मुकदमा दर्ज नहीं करती तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। सूचना पर पहुंची मल्हनी के विधायक लकी यादव ने परिजनों को कानूनी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!