जौनपुर।(11जन.)। रामपुर ब्लाक के सभागार में मानव संसाधन व महिला विकास संस्थान वाराणसी द्वारा सरवाइवर नेटवर्क मीटिंग के जरिये बंधुआ मजदुरो को उनके अधिकार के बारे में बताया गया।संस्था के प्रमुख भानुजा शरण लाल ने ईंट भट्ठों व अन्य जगहों पर बंधुआ मजदूरी खासकर वनवासी समाज के लोग जो समाज से उपेक्षित है।ऐसे मजदुरो को मुक्त कराने के बाद ब्लाक पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में उनके अधिकार के बारे व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।ऐसे मजदूरों को अपने हक के लिए अपनी बात सरकारी अधिकारी व पुलिस के बीच मजबूती से रखने के लिए बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।संस्था के प्रमुख भानुजा शरण लाल ने बताते हुए कहा कि बंधुआ मजदूरों के खतरे व लेबर पंजीकरण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य संगठन बनाकर इन तबको को जागरूक करे।संस्था के सदस्य ऐसे लेबरों व मजदुरो को जौनपुर स्थित श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए बताया।वाले मजदुरो व लेबरों का शोषण करने वाले उद्योगों के मालिक मनमानी न कर सके।इसके अलावा सरकारी योजना आवास शौचालय मनरेगा आदि के बारे में बताया।बैठक में संस्था के सुनील पाल उपासना उपाध्याय संगीता मिश्रा सहित 50 महिला व पुरुष सदस्य मौजूद रहे।