जौनपुर। मछलीशहर के पुर्व भाजपा सांसद का इलाज के दौरान दिल्ली के नोएडा में मौत हो गई। मौत की समाचार सुनते ही मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बता दे कि मछलीशहर के पूर्व भाजपा सांसद रामचरित्र निषाद संसदीय चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण सपा खेमे में अपना पाला बदलकर मिर्जापुर से चुनाव लड़ा था। लेकिन वहां से उन्होंने उनको हार का सामना करना पड़ा। राम चरित्र निषाद कोरोना महामारी में समाज के बीच रहते हुए कोरोना पाजिटिव हो गए थे। जिनका इलाज दिल्ली के नोएडा में चला रहा था। बीती रात ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
