Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। युबीआई वक्रांगी केन्द्र पर बदमाशों ने बोला धावा, किया लुट का प्रयास, सीसीटीवी वीडियो वायरल

जौनपुर। युबीआई वक्रांगी केन्द्र पर बदमाशों ने बोला धावा, किया लुट का प्रयास, सीसीटीवी वीडियो वायरल

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित चौकी कला गांव में बीती रात यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वकाग्री केंद्र पर लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे हौसलाबुलंद बाइक सवारों ने लूट का असफल प्रयास किया। इस दौरान लुटेरों ने केन्द्र का दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। दुकानदार के छत पर चढ़कर शोर मचाने पर आए ग्रामीणों ने लुटेरों को दौड़ाया तो सभी भाग निकले लेकिन एक लुटेरा बाइक सहित ग्रामीणों की पकड़ में आ गया। मामले की सूचना स्थानीय थाने पर दी गई जिसके करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे को लेकर थाने ले गई।
बता दे कि मोलनापुर निवासी मनोज चौहान का चौकी कला गांव में मछलीशहर जंघई मार्ग पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का वक्रांगी केंद्र है। इसी केंद्र के अंदर घर में मनोज चौहान भी निवास करते हैं शुक्रवार की रात दो की संख्या में बाइक से पहुंचे लुटेरों ने पहले वक्रांगी के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया दरवाजा नहीं तोड़ पाने की अवस्था में उसने उन लोगों ने दरवाजा खोलने की बात मनोज से कहने लगे जब दरवाजा नहीं खुला तो लुटेरे में अपने बाकी साथी को भी बुला लिया और एक बार पुणे दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे जिस पर वक्रांगी केंद्र के मालिक ने घर के छत पर चढ़कर शोर मचाना शुरू किया शोरगुल सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए और बदमाशों को ललकार ते हुए घेराबंदी कर दिया बाकी बदमाश तो भाग गए लेकिन एक बदमाश बाइक समेत ग्रामीणों की गिरफ्त में आ गया ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस को सूचना दिया पहुंची पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
दुकानदार की आरोप है कि सुबह जब वह लुटेरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष मीरगंज द्वारा लुटेरों को छोड़ दिया गया और दुकानदार को यह धमकी दी गई कि यहां से भाग जाओ वरना तुम्हें भी उठा कर हवालात में डाल देंगे। दुकानदार मनोज चौहान का आरोप है कि थाना मीरगंज के एसओ ने उनका मुकदमा पंजीकृत नहीं किया उल्टे उन्हें ही धमकाया और जेल में डाल देने की बात कहने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!