जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सिरिया गांव स्थित बसुही नदी पुल पर बाइक से जा रहे एक पुलिसकर्मी ट्रक से टकरा जाने के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। बाइक के क्षतिग्रस्त होने से यह सहज ही पता लगाया जा सकता है कि अगर पुलिस कर्मी ट्रक के चक्के के पास जाता तो आज किसी बड़ी अनहोनी से नहीं रोका जा सकता था।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मुंगराबादशाहपुर थाने पर तैनात चंदौली निवासी आरबी यादव मड़ियाहूं कोतवाली होते हुए गाजीपुर जा रहा था। जैसे ही सिरिया गांव के बसुही नदी पुल को क्रॉस किया मिर्जापुर की तरफ जा रही ट्रक को ओवरटेक करने में पुलिसकर्मी ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर हो गई। ट्रक में टकरा जाने के कारण पुलिसकर्मी बाइक के बाई तरफ जा गिरा। लेकिन बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिसकर्मी आरबी यादव बाल-बाल बच गया. दूसरे वाहन चालकों ने ट्रक को मौके पर ही रोक लिया. पुलिसकर्मी एवं ट्रक चालक गोविंद यादव के बीच 8:00 बजे तक समझौते की बात चल रही थी। लेकिन ट्रक चालक यह कहते हुए पुलिसकर्मी को केवल क्षतिपूर्ति 500 देने के लिए राजी था कहा हमारी कोई गलती नहीं है आप पीछे से टकराए हुए है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मामले का निस्तारण नहीं हुआ है।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिसकर्मी का बाईक ट्रक से टकराया उड़े परखच्चे, सिपाही बाल बाल बचा, मड़ियाहूं की घटना