जौनपुर। एक तरफ तो योगी सरकार प्रदेश में टीके की कोई कमी न होने का दावा कर रही है वहीं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते क्षेत्र में इस महामारी के टीकाकरण अभियान पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। लोग स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन के लिये आते है परन्तु उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। ज्ञातव्य हो कि अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें बहुत से लोगों ने तो टिका लगवा लिया परंतु इन दिनों स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका उपलब्ध न होने के कारण नए व्यक्तियों को टीका लगने का कौन कहे दूसरी डोज़ वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन उपलब्धता कब होगी इसका भी कोई समुचित जवाब स्वास्थ्य केंद्र पर देने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एसएस यादव से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। स्थानीय नागरिकों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है जिससे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके।