Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कोरोना ने युवा पत्रकार संजय मिश्र को भी छीन लिया, पत्रकारों में शोक

जौनपुर। कोरोना ने युवा पत्रकार संजय मिश्र को भी छीन लिया, पत्रकारों में शोक

जौनपुर। दूरदर्शन अपना प्रदेश जौनपुर के ब्यूरो चीफ व दैनिक हिन्दुस्तान के पत्रकार संजय मिश्र (40 वर्ष) नहीं रहे। कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को उनका निधन हो गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्री छोड़ गए हैं। लगभग दो दशक पूर्व लखनऊ से सन 2000 में दूरदर्शन से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले संजय मिश्र वायरस की चपेट में आ गए थे। शुक्रवार रात तक वह अच्छी स्थिति में थे। लेकिन शनिवार सुबह उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे आने लगा। दो दिन से वेंटिलेटर पर थे लेकिन संजय मिश्र जी बचाए नहीं जा सके। वे राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। एकाउंटेंट पद पर कार्यरत होते हुए भी वे पत्रकारिता में रुचि रखते थे। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से की थी।
*पत्रकारिता में बनाई विशिष्ट पहचान।*
विनम्रता, मिलनसारिता, सौम्यता के धनी संजय मिश्र ने विगत डेढ़ दशक के दौरान पत्रकारिता में विशिष्ट पहचान बनाई थी। उन्हें
लखनऊ में 25 दिसंबर 2019 को भारत रत्न पं. अटल विहारी बाजपेयी के 96 वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु “अटल सम्मान ” से नवाजा गया था । पिछले वर्ष मुम्बई में ” नेशनल लाइफ स्टार अवार्ड 2020″ से उन्हें सम्मानित किया गया था । शालीनता, सहृदयता, उदारता, गंभीरता और हरेक की मदद के अपने व्यावहार की वजह से वह हर दिल के करीब थे। खबरों में भी उनकी अच्छी दखल थी। इस दौरान उन्होंने कई युवाओं को अखबारनवीसी भी सिखाई। पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से अपने कार्यक्षेत्र तक सभी के लिए अजातशत्रु रहे संजय मिश्र के निधन की जिसने भी खबर सुनी, स्तब्ध रह गया। कई शैक्षणिक, सामाजिक और व्यापारी संगठनों ने युवा पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन(आई यफ डब्लू जे )बदलापुर ईकाई अध्यक्ष देवेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक कर के श्रद्धांजलि दी गई बैठक में अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!