जौनपुर। जिले का मड़ियाहू नगर पंचायत दूसरे फेस के विध्वंसक हो चुकी कोरोना माहमारी को देखते हुए कस्बे की सुरक्षा के लिए दूसरे दिन सेनेटाईजिंग करने का काम लगातार कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारी अपनी पूरी ताकत सुबह से लेकर शाम तक हर गली मोहल्ला को साफ सफाई करते हुए सेनेटाईजिंग करने में लगा दिया है।
मड़ियाहूं का गांधी तिराहा, भगत सिंह तिराहा, सदरगंज मोहल्ला, बेलवां रोड, स्टेशन रोड, जलालपुर रोड, नई मस्जिद से लेकर विवेकानंद इंटर कॉलेज तक रविवार को मोहल्ले के प्रत्येक दरवाजे पर पहुंचकर सैनिटाइजिंग टैंकर द्वारा सेनेटाईजर करने का काम किया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संजय कुमार क्वॉरेंटाइन में चल रहे हैं।
जबकि अध्यक्ष रूकसाना की मां का इंतकाल हो गया है। इसके बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना विध्वंसक हो चुकी करोना माहमारी में अपने कस्बे वासियों की सुरक्षा के लिए जी जान लगा दिया है। सोमवार को वह खुद कस्बे में पहुंचकर जो भी कमी रहेगा उसको पूरा करने का प्रयास करेंगी। इस दौरान सैनिटाइजिंग टैंकर के साथ वैश्य फारूकी मार्ग दर्शन के लिए मौजूद रहे।