Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अगलगी में दो परिवारों का रिहायशी मड़हा जला, लाखों का हुआ नुकसान जलालपुर के पुरेवं बैदा की घटना

जौनपुर। अगलगी में दो परिवारों का रिहायशी मड़हा जला, लाखों का हुआ नुकसान जलालपुर के पुरेवं बैदा की घटना

जितेंद्र बहादुर दूबे रिपोर्टर
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरेव बैंदा दलित बस्ती में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से दो परिवारों का लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।


बता दें कि विकास खंड जलालपुर के ग्राम पुरेव बैंदा दलित बस्ती में चंद्रसेन पुत्र दूधनाथ और उनके भाई इंद्रसेन पुत्र दूधनाथ का परिवार मड़हा में गुजर बसर करते थे। दोनों अगल बगल मड़हा बनाकर रहते थे। शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से एक छप्पर में आग लग गई जब तक लोग बुझाते दूसरे छप्पर में भी आग लग गया दोनों परिवार रात अधिक नहीं होने के कारण जाग रहे थे।

आग देख सभी बाहर जा खड़े हुए और चीख-पुकार सुनकर गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक मड़हे में रखा सामान जलकर भस्म हो गया। दोनों रिहायशी मड़हे में 14 से 15 कुंतल गेहूं, नगद, जरूरी कागजात, सोने चाँदी का गहना, टीवी, चार साइकिल, अटैची, बक्सा, बेड, चारपाई, खाट और परिवार का कपड़ा जल गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ितों ने बताया कि अगलगी के बाद अभी तक मौके पर कोई अधिकारी हमारे दरवाजे पर नहीं पहुंचा है। सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर सपा नेता इंदु प्रकाश सिंह पमपम और उनके छोटे भाई चंद्र प्रकाश सिंह सेलम बड़े बाबू मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता किए। उन्होंने कहा जितना हो सकेगा अपने तरफ से इस दुख की घड़ी में गरीब परिवार का सहायता करेंगे। उनके साथ प्रधान पद प्रत्याशी रामजीत, राकेश पटेल, बल्ली सेठ, बबलू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!