जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मई मे शनिवार शाम 5:30 बजे अपने घर का लाईन ठीक करते समय करेंट के चपेट में आने से मृत्यु हो गयीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मई (रामपुर)निवासी भोनू सिंह पुत्र श्यामू सिंह 42 वर्ष शनिवार 5:30 बजे अपने घर पर लाईन ठीक कर रहा था कि करेंट के चपेट मे आने से गिर पड़ा। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने निजी अस्पताल भदोही लेकर गये।जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
