Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जिले के हरदिल अजीज युवा पत्रकार बच्चूलाल विश्वकर्मा नहीं रहे। कोरोना से हुई मौत

जौनपुर। जिले के हरदिल अजीज युवा पत्रकार बच्चूलाल विश्वकर्मा नहीं रहे। कोरोना से हुई मौत

जौनपुर। जिले के करंजाकला ब्लॉक के काफरपुर गांव निवासी अमर उजाला के पत्रकार बच्चूलाल विश्वकर्मा का बृहस्पतिवार की देर रात कोरोना से निधन हो गया। बच्चूलाल (50) पिछले 14 अप्रैल को जिला महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में बने एल-2 अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल में बद इंतजामी के कारण उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की रात अचानक हालत बिगड़ गई, परिजन उन्हें लखनऊ के एक हास्पिटल में भर्ती कराया जहां उनकी कुछ देर में ही निधन हो गया। करीब 20 वर्ष से आंचलिक पत्रकारिता में सक्रिय बच्चूलाल मृदुभाषी और मेहनती थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

केराकत के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

केराकत। सरायख्वाजा से रहे अमर उजाला पत्रकार बच्चू लाल विश्वकर्मा 50 के कोरोना के चलते उपचार के दौरान गुरूवार को हुए आकस्मिक निधन का समाचार मिलते ही पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गयी।
प्रेस क्लब केराकत तहसील इकाई के अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी की अध्यक्षता में हुई। एक बैठक में शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । बैठक में पत्रकारो ने अपने शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में एक वरिष्ठ साथी पत्रकार बच्चू लाल विश्वकर्मा को कोरोना ने हम लोगों के बीच से छीन लिया है, जो पत्रकार जगत में एक अपूर्णीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों में योगेन्द्र यादव, संजय शुक्ल, दीपनराय सिंह, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, त्रिलोकी गुप्ता, असलम खान, अमित प्रताप यादव, तीर्थराज, सुनील कुमार, हेमंत कुमार सिंह, जय प्रकाश पान्डेय, राम जनम पटेल, लालसाहब सिंह, मुरली पाल, शिशु तिवारी, जगदीश गुप्त, एवं पंकज पान्डेय आदि शामिल रहे।
मड़ियाहूं पत्रकारों ने बच्चूलाल को दिया श्रद्धांजलि
मड़ियाहूं तहसील के पत्रकारों ने युवा पत्रकार बच्ची लाल विश्वकर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर उनको श्रद्धांजलि दिया इस अवसर पर हाजी नसीम, राधा कृष्ण शर्मा, बृजराज चौरसिया, अनिल सिंह, मो. आरिफ खान, राजेश पांडेय, इरफान, मनोज गुप्ता, कपिल सिंह ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!