जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुड़ाव गाँव मे बीती रात इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी । घटना की जानकारी सुबह जब परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया ।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़ाव गाँव निवासी अश्वनी चौधरी पुत्र छोटेलाल उम्र 22 वर्ष जिनका घर रेलवे ट्रैक से थोड़ी ही दूर पर है । अश्विनी घर से रोज की तरह खाना खाकर कान में इयरफोन लगाकर किसी से बात करते करते रेलवे ट्रैक की ओर चला गया। वही बातचीत में मशगूल था कि उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आकर ट्रेन से कट जानें से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह परिजन जब उठे और अश्वनी को घर पर न देख आशंकावश रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो अश्वनी का ट्रेन से कटा हुआ शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
