Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। दबंगों का टूटा कहर, उजाड़ी आशियाना बच्चों एवं महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर किया पिटाई

जौनपुर। दबंगों का टूटा कहर, उजाड़ी आशियाना बच्चों एवं महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर किया पिटाई

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में गुरुवार की शाम दबंगों का आतंक वनवासियों के लिए अभिशाप बन गया। भू माफिया के इशारे पर दबंगों ने सदरगंज पश्चिमी के मोहल्ले में स्थित वनवासी परिवार के ऊपर इस कदर आतंक मचाया की जो मिला उसी को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया। दबंग्ग यहीं नहीं रुके एक दूधमूहें बच्चे को उठाकर हवा में उछाल दिया संयोग रहा कि बच्चा एक मिट्टी के धुंहे पर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई। उसके बाद दबंगों के इशारे पर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस पहुंची उल्टे बनवासी को ही हत्या का मुजरिम बताते हुए बस्ती से घसीटते हुए कोतवाली लाई। उसके बाद दबंगों का कहर पुनः चालू हुआ और बनवासी के सारे घरों को उजाड़ एवं तोड़कर गिरा दिया गया। मड़हे में आग लगाने का काम शुरू हुआ तो आसपास के लोग विरोध कर बैठे। भयभीत बनवासी परिवार पुनः कोतवाली पहुंचा तो आरोप है कि महिलाओं को डांट फटकार कर पुलिसकर्मियों ने भगा दिया। अब बनवासी परिवार न्याय की भीख मांगते हुए मीडियाकर्मियों के दरवाजे को खटखटा रही है। वहीं महिला बनवासी के पति के ऊपर पुलिस हत्या का मुजरिम बताते हुए कोतवाली में 24 घंटे से अधिक समय हो गया जो लाकप में बंद करके रखी हुई है। आरोप है कि भूमाफिया इस जमीन को हड़पना चाहते हैं। जिसमें मड़ियाहूं पुलिस भू माफियाओं का खुल्लम खुल्ला सहयोग करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:55