जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली जौनपुर हाईवे पर ग्राम गाड़िया के निकट प्रतापगढ़ से छपरा बिहार बारात में जारही एक कार गुरुवार को अपरान्ह साढ़े ग्यारह बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी जिससे उसमें सवार चालक समेत सात लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताते हैं कि गुरुवार को अपरान्ह लगभग साढ़े ग्यारह बजे प्रतापगढ़ जिले के सहोदरपुर से कार संख्या UP-32-UB-0187 द्वारा चालक अकरम लिवाकर एक बारात में छपरा, बिहार जारहा था कि रायबरेली जौनपुर हाइवे पर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गड़िया के निकट एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में पलट गया जिससे कार में सवार प्रदीप शर्मा उम्र 56 वर्ष , कोमल शर्मा उम्र 20 वर्ष , आशुतोष शर्मा उम्र 15 वर्ष , नीता शर्मा उम्र 25 वर्ष , अवनी शर्मा उम्र 4 वर्ष शिवांशु उम्र 30 वर्ष तथा कार चालक अकरम उम्र 26 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ घायल हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह , निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव , वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा , सतहरिया चौकी प्रभारी बृजेश कुमार तत्काल मौके पर पहुँच कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से सभी घायलों को बाहर निकलवाकर निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।