जौनपुर। खुटहन थाना के सरायमोहिऊद्दीनपुर चौकी क्षेत्र के चेतरहा गाँव के पास बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे पेड़ से लटकती युवक की लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुॕच कर लाश को कब्जे में लेते हुए आवश्यक छानबीन शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुमित (21) पुत्र दयाराम बेलासदा,कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर का निवासी है। जो मंगलवार शाम चौकी क्षेत्र के चेतरहा गाॕव अपने भाई की ससुराल के लिए घर से निकला था। जिसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार सुबह चेतरहा गाॕव के पास सड़क के किनारे शीशम के पेड़ से नाइलान की रस्सी के सहारे लटकती पाई गई। ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुॕच कर लाश को कब्जे में लेते हुए आवश्यक छानबीन शुरू कर दी। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
