जौनपुर। सिकरारा थाना के रइया गुलजारगंज मुसहर बस्ती में सोमवार को लगभग 11 बजे दिन में अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जन भर झोपड़ियां जल गयीं। इस दौरान उसमें रखा हजारों का गृहस्थी का सामान खाक हो गया। सोमवार को बस्ती के पुरुष वर्ग के लोग खेतों में गेहूँ की मड़ाई करने गए थे जब कि महिलाएं आस पास के बगीचों से लकड़ी इकट्ठा करने निकली थीं। घर पर कुछ बच्चे ही थे। बस्ती के कप्तान मुसहर के छप्पर के बगल नया छप्पर बनाने के लिए कुश व काश की गजहर लगी थी। सबसे पहले उसी गजहर में किसी तरह आग लगी और वह कप्तान के झोपड़ी को पकड़ लिया और जब तक तेज लपटों को देख कर लोग वहाँ पहुँच आगे बुझाने का प्रयास करते तेज हवा के झोंको से आग उसके भाई विमल, शीला देवी, लालजी, विनोद, संजय, नन्हेलाल, सुक्खू, मंजू आदि के झोपड़ियों को अपने आगोश में लिया।लोग बगल के तालाब से बाल्टी द्वारा पानी लेकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किये लेकिन तब तक उनमें रखा अनाज बिस्तर कपड़े,गैस सिलेण्डर चारपाई बर्तन के साथ गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। किसी ने फोन पर फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया था लेकिन व मौके पर नहीं पहुँचे।