जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं नगर पंचायत में कोरोना माहमारी को देखते हुए रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना की देखरेख में सेनेटाईजिंग का कार्य कराया गया। नगर पंचायत कस्बे के विभिन्न वार्डों में रविवार की सुबह से ही अपने-अपने वार्ड में सभासदों ने भी सैनिटाइजिंग का काम शुरू किया है। नगर के सदरगंज, महतवाना, नई मस्जिद, गांधी तिराहा, सरदार भगत सिंह तिराहा, जलालपुर रोड समेत सब जगह साफ सफाई के साथ सेनेटाईजिंग कराया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने अपील किया है कि कस्बेवासी इस महामारी से बचे और घरों से कम निकलने का प्रयास करे। अगर घर से निकलना बहुत जरूरी हो तो मुंह, हाथ, पैर को ढककर और मास्क लगाकर निकले। अध्यक्ष ने सलाह दिया कि जो भाई कोविड टीका नहीं लगवाया है वह तुरंत टीका लगवा ले। किसी भ्रांतियों का शिकार न रहे। श्रीमती रूकसाना बोली “जान है तो जहान रहेगी”। उन्होंने कस्बेवासियों से निवेदन किया कि विशेष परिस्थितियों में जरूरत हो तो हमें जरूर याद करें हम कही भी रहूं आपके साथ खड़ी मिलूगी। उसके साथ ही नगर के कस्बे वासियों के लिए वार्डो में प्रतिदिन छिड़काव हो नौ पीस सैनेटाइजिंग किट स्प्रे मशीन देने का काम किया है जिसे वार्ड के सभासद ले जाकर छिड़काव कराने का काम करेंगे।