जौनपुर। सिकरारा थाना के जौनपुर प्रयागराज रोड स्थित गुलजारगंज बाजार के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से घायल अधेड व्यक्ति की शनिवार को बीएचयू में आज इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन पोस्ट मार्टम के बाद शव को घर ले गए।
जानकारी के अनुसार बक्शा क्षेत्र के सुजिया मऊ गाव निवासी भोथू गौड़ (55) विगत 9 साल से अपने पत्नी के साथ क्षेत्र के सरैया गाव मे रहकर हैंडपम्प की रिपेयरिंग का काम करते थे। घटना के दिन किसी कार्य से गुलजरगंज जा रहे थे।बाजार से पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बुरी तरह घायल हो गये।जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उनके पड़ोसियों ने अपने निजी साधन से जिला अस्पताल ले गये, वहा से डॉक्टरों ने उन्हे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया ।इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।पोस्ट मार्टम के बाद परिजन शव को अपने घर ले गए।