जौनपुर। सिकरारा पुलिस ने एसपी राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को एक बदमाश को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के फत्तूपुर निवासी अभियुक्त आदर्श यादव शनिवार को अजोशी चौराहे पर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में खड़ा था। एसआई विजय शंकर यादव कांस्टेबल हीरा साहनी के साथ उधर से निकले तो शक होने पर उस युवक को रोक।इस पर वह भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया गया।