जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक व आदर्श आचार संहिता के पालन करने हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र नें कार्यवाही करते हुए भिन्न भिन्न स्थानों पर टीमों का गठन करते हुए जांच करायी गयी, जिसमें प्रधान पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों द्वारा भीड़ एकत्र कर वोटरो को लुभाने हेतु अपने ईंट भट्ठे पर खाने के लिए बुलाना व आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 के गाडइलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रधान प्रत्याशी रेनू तिवारी पत्नी चन्दन तिवारी, चन्दन तिवारी पुत्र कल्लू तिवारी , रमेश कन्नौजिया पुत्र लल्लन कन्नौजिया निवासीगण ईनामीपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर के पास से चार भगौना , एक गैस चुल्हा व एक गैस सिलेन्डर इंडेन कम्पनी,चार बेलन,एक कल्छुल लोहा बड़ा,एक कल्छुल स्टील छोटा ,चार चाकू मय लकड़ी बेट ,चार अदद छिलनी स्टील की बरामद कर थाना प्रागंण मे रखवाया गया और पुलिस अभियुक्तो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।