जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में शनिवार को कोतवाल इंस्पेक्टर मुन्ना राम धुसियां ने बैठक बुलाई। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदारों को सतर्क करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि इस समय चुनाव का माहौल है प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में मुंबई से मतदाता को बुला रखे हैं आप लोग सतर्क रहे कोरोना महामारी का दौर तेजी के साथ चल रहा है अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति मुंबई से आकर क्वॉरेंटाइन न हुआ हो तो उसे तुरंत सूचित करें और 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करवाएं और चुनाव में कोई गड़बड़ी फैलाने की आशंका रखता हो तो उसकी भी सूचना दें जिससे उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। कोई भी प्रत्याशी पैसा देते हुए या शराब पिलाने का प्रलोभन दे तो उसकी भी सूचना करें उस पर भी कार्रवाई होगी। बैठक के बाद एक 21 नए चौकीदारों की वेतन के लिए उनका अकाउंट लिया गया। नियुक्त नए चौकीदारों ने बारी-बारी से अपना अकाउंट नंबर लिखवाया।