जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव के पास स्थित बरम बाबा के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा जाने के बाद एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कूदनापुर नेवादा निवासी प्रयाग पटेल पुत्र श्री बृजराज पटेल उम्र 45 वर्ष अपने मित्र राजकुमार को पीछे बैठा कर रामपुर किसी कार्य से जा रहे थे जैसे ही बंजारी गांव के पास स्थित बरम बाबा के पास पहुंचे तभी सामने से शराब के नशे में धुत बाइक सवार सुखलालगंज निवासी रूपेश ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से प्रयाग पटेल बाइक समेत गड्ढे में लेकर चले गए और गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी मड़ियाहूं भिजवाया जहां डॉक्टरों की जांच में उनके दाहिना पैर फैक्चर हो गया और अंदरूनी चोट बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टरों ने प्रयाग पटेल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। नशे में धुत रूपेश का ग्रामीणों ने पकड़कर एंबुलेंस से ही सीएससी लाया है जहां उसका मेडिकल ग्रामीण करा रहे हैं।