जौनपुर। मड़ियाहूं नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बरामदे का एक हिस्सा ढह जाने से वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। उक्त हादसे में विद्यालय का स्टाफ बाल-बाल बच गया। ज्ञातव्य हो की उक्त विद्यालय का भवन 100 साल से भी अधिक का हो जाने से वह काफी जर्जर हो चुका है। विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य विद्यालय के बरामदे में चलाया जाता है वह भी गुरुवार की दोपहर में ध्वस्त हो गया। यह संयोग ही था विद्यालय की छात्राएं कुछ देर पहले ही परीक्षा देकर चली गई थी। विद्यालय में केवल अध्यापिका व कर्मचारी ही मौजूद थे जो कि उक्त घटना में बाल-बाल बच गये। उक्त के संबंध में विद्यालय के अध्यापिकाओं ने बताया कि विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर उच्चाधिकारियों का बार-बार ध्यान आकर्षित कराया गया परंतु इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज की घटना के बाद हम लोगों में भय व्याप्त है कि इस भवन के नीचे पठन-पाठन कार्य कैसे किया जाएगा।