जौनपुर। रामपुर विकासखंड परिसर में चुनाव पर्चा खारिज होने से ब्लॉक परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। मड़ियाहूं के विधायक पुत्र के सामने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति का पर्चा खारिज होने से ग्रामीण आक्रोशित रहे।
जानकारी के अनुसार रामपुर के ही सईदी पुर गांव से वार्ड नंबर 82 से गांव के ही जिला शंकर तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार की दोपहर पर्चा जांच में निर्वाचन अधिकारी ने हलफनामा गलत बताते हुए पर्चा खारिज कर दिया। जिसको लेकर ब्लाक पर गहमागहमी का माहौल बना रहा। इसी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सात्विक तिवारी पुत्र डॉ. लीना तिवारी विधायक मड़ियाहूं ने भी नामांकन दाखिल किया है। इस गांव से क्षेत्र पंचायत के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें तीसरा पर्चा संजय मिश्रा पुत्र निधि मिश्रा ने क्षेत्र पंचायत के लिए नामांकन किया था। लेकिन संजय सात्विक का प्रस्तावक भी है। विधायक पुत्र के प्रस्तावक होने के कारण वह भी चुनाव नहीं लड़ पाएगे। जिससे अब सात्विक का निर्विरोध होना तय हो चुका है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी रामपुर विपिन यादव ने बताया कि आपत्ति दाखिल हुई थी हलफनामा की जांच कराए जाने पर तहसील के रजिस्टर में दर्ज नहीं होने कारण ऐसा किया गया।
Home / Latest / जौनपुर बीडीसी का पर्चा खारिज होने पर ब्लॉक पर हुआ जमकर हंगामा, सैदीपुर गांव का मामला