बरसठी | ब्लाक के चकमलाई गांव के प्राइमरी विद्यालय में ग्रामीणों ने सुबह जबरदस्ती छुट्टा सांडो को बन्द कर दिया।ग्राम प्रधान व विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरोध करने पर ग्रामीण झगड़ा करने पर उतारू हो रहे है।सुबह तक आसपास के गाँवो में घूम रहे सांडो को पकड़ पकड़ बन्द कर रहे थे।प्रधानाध्यापक ने इस बात की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को दे दिया।उधर स्कूल आये बच्चों ने सांडो को स्कूल में देखा तो सभी डर से अपने घर भाग गए।ग्रामीणों का कहना है डीएम का आदेश है कि सभी सांडो को पास के विद्यालयों में बन्द कर दे।क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान परेशान है जिससे उनके खेतों की फसल बर्बाद हो रही है।ऐसी स्थिति में किसान अपनी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए चोरी छिपे छुट्टा पशुओं को विद्यालयो मे बंद कर रहे है। इसी को देखते हुए चकमलाई व आसपास के करीब आधा दर्जन गांव में घूम रहे छुट्टा सांडो को ब्लाक के चकमलाई गांव के किसान गुरूवार को तीन दर्जन से अधिक पशुओं को विद्यालय मे बंद कर दिया।सुबह स्कूल पहुँचे प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने देखा कि विद्यालय के बाउंड्री में छुट्टा सांड है।उन्होंने ग्राम प्रधान सिद्धनारायण व खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव को मामले की जानकारी दी।मौके पर ग्राम प्रधान सिद्धनारायण व अयोध्या मिश्र ग्रामीणों को समझाने पहुँचे तो ग्रामीण उन लोगो से बात विवाद करते हुए झगड़ा पर उतारू हो गये इस पर सभी लोग वापस आ गये।इतना ही नही गांव वालों की इतनी मनबढई की विद्यालय के अध्यापको के सामने पकड़ पकड़ कर विद्यालय में छुट्टा सांड बन्द कर रहे है। दूसरे दिन रविवार होने के कारण स्कूल नही खुला और पशु उसमे पड़े रह गये।जिसे सडक पर होना चाहिए वह विद्यालय मे है और छात्रों को विद्यालय की जगह उन्हें बाहर सडक पर रहकर शिक्षा ग्रहण करना पड रहा है। सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह की सूचना के बाद भी कोई विद्यालय से छुट्टा सांडो को निकालने नही पहुँचा।इस सम्बंध खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने कहा कि इसके लिए एक आदेश आया है सम्बन्धित थाने के एसओ इसकी व्यवस्था करेंगे।हमने इसकी जानकारी एसओ व अपने उच्च अधिकारियों को दे दिया है।