जौनपुर। शाहगंज में भी कोरोना का कहर एक बार पुनः प्रारम्भ हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को एंटीजन रैपिड किट से 114 लोगों की जांच में दो लोग संक्रमित पाए गए। तीन दिन में अब तक कुल पांच नये मामले सामने आ चुके हैं।
एंटीजन रैपिड किट से हुई जांच में नोनहट्टा मोहल्ला निवासी सुहेल पुत्र समसुज्जमां खान जो बडागाव स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी हैं। एवं तहसील मुख्यालय के सामने ममता नर्सिंग होम गली निवासी दुश्यन्त पुत्र कन्हैयालाल मंगलवार को एंटीजन रैपिड किट की जांच में संक्रमित पाए गए।
रविवार को आये जांच रिपोर्ट में नगर के दो लोग पाजिटिव पाये गये थे। जिसमें गल्ला मंडी निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार एवं आजमगढ़ रोड स्थित बैंक आफ बडौदा के सामने स्थित मैरेज लाज संचालिका 50 वर्षीय सुनीता जायसवाल की रिपोर्ट पाजिटिव आया है। वहीं सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित सुदामा मैरेज हाल के स्टाफ 30 वर्षीय पवन भारती भी पाजिटिव पाये गये। उक्त जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारुकी ने दी।