जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा सिंहापुर के हरिजन बस्ती में बीती रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब आधा दर्जन घर व उसमे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव के दीपक के कच्चे घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप पकड़ लिया आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें और तेज होती चली गई। इस बीच सूचना ग्राम के पूर्व प्रधान सुनील यादव ने फायर ब्रिगेड व थाने पर सूचना दिया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।लेकिन तब तक
रामनिरंजन,रामजीत,रतन,दीपक, जगलाल के घर को भी अपने लपेटे में ले लिया।जिससे सभी लोगो के घर मे रखा अनाज बिस्तर कागजात नकदी व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया आग की उठती लपटों के बीच अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से वँहा उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गई।लोग इधर-उधर भागने लगे । लेकिन कुछ ही देर में ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया इस शॉर्ट सर्किट से पांच घरो का सब कुछ जलकर राख हो चुका है। वही सुलगते हुए राख में सभी परिजन अपनी कीमती सामान को तलाश रहे है आग की लपटें शांत होने के बाद भी उठ रही धुंआ के साथ महिलाओं के आंसुओं का सैलाब थम नहीं रहा था।
