जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं स्टेट बैंक पर इन दिनों प्रत्याशियों की अलसुबह से ही लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं सदस्यों के लिए फीस ट्रेजरी चालान से भरा जा रहा है। जिसके लिए
बैंकों पर लाइने इतनी बड़ी लग रही है कि प्रत्याशियों को संभालने के लिए पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। अनियंत्रित लोगो को कंट्रोल करने के लिए कभी-कभी पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायतों के लोगों को प्रधान बनना मुश्किल काम दिखाई पड़ रहा है। डीएम के आदेश के बावजूद अभी तक ब्लॉक पर ट्रेजरी भरने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाने से लोग परेशान है।