जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाव लश्कर के साथ सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी कौशलेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी चोप सिंह से स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। मतपेटिकाओं की सुरक्षा तथा मतगणना के दौरान किसी भी तरीके की कोई धांधली नहीं हो पाएं निर्देश दिया। कहा कि पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके बाद जिलाधिकारी ब्लॉक पर पहुंचे, वहां उन्होंने नामांकन पत्रों की बिक्री की स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी लिया। वरिष्ठ लिपिक मु० इलियास ने बताया कि 2600 लोगों ने बुधवार को फार्म खरीदा है तथा 1000 लोगों ने ट्रेजरी फार्म जमा किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी फार्म जमा करने से वंचित नहीं रह पाएगा।उन्होंने वरिष्ठ लिपिक को निर्देशित किया कि ब्लॉक में ही लोगों से ट्रेजरी फार्म की धनराशि जमा कराई जाए! उन्होंने फार्म 3850 के माध्यम से ट्रेजरी जमा कराए जाने का निर्देश दिया! जिलाधिकारी ने नामांकन फार्म जमा करने के लिए बनाए गए पटल के बारे में विस्तृत जानकारी लिया ! वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि इसके लिए 12 पटल बनाया गया है! न्याय पंचायत वार नामांकन पत्र जमा कराया जाएगा! जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्रों को जमा कराने के लिए किसी को किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं होनी चाहिए! जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के एसडीएम सभी बूथों का चक्रमण कर रहे हैं। संवेदनशील बूथों को भी चिन्हित कर लिया गया है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था होगी ! जो गैर जनपद से मांग की गयी है। जिले में लगातार निरोधात्मक कार्यवाही चल रही है। अब तक 54 लोगों का शस्त्र निरस्त किया जा चुका है! शेष शस्त्र के निरस्तीकरण के लिए कार्यवाही प्रचलन में है! जिले में को 215 सेक्टर में बांटा गया है! पहले 166 सेक्टर था! बदलापुर में एक आर ओ तथा बारह ए आर ओ बनाए गये हैं!