जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के होरैया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ठीक होली के दिन आपसी विवाद हो जाने के बाद जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह और विजेंद्र प्रताप सिंह के बीच काफी दिनों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। होली के दिन किसी बात को लेकर बच्चों बच्चों में विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट हो गई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का रामनगर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया जहां से विजेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने एक पक्ष से छः लोगो के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 452, 307 का मुकदमा पंजीकृत करते हुए अर्जुन सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिह व विजय प्रताप सिंह उर्फ बाबु सिह पुत्र ज्ञान प्रकाश सिह निवासी होरैया थाना नेवढिया जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव में दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण तनाव बनी हुई है।