जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सड़ेरी गांव में शनिवार की शाम विडियो वायरल होने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सदर रणविजय सिंह, इंस्पेक्टर वशिष्ठ यादव ने घटनास्थल पर पहुँच दोनों परिवारजनों से पूछताछ किया।
शोभावती ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाई है कि पति हाकिम यादव गांव में बीडीसी पद के चुनाव हेतु गुरुवार की रात्रि प्रचार में थे। घटना की रात्रि गांव निवासी अमर बहादुर, राजेन्द्र, अभिनेष, योगेन्द्र, जयकिशुन, अश्विनी, रोहित अन्य महिलाओं ने हाकिम को पकड़कर पिटाई कर निराधार आरोप लगाकर वीडियो वायरल कर दिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ वादी अमर बहादुर की तहरीर पर मारपीट में आरोपित अनिल यादव उर्फ वीरेंद्र, कृष्णचंद यादव, दिनेश उर्फ नाटे तथा अतुल यादव के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में एक पक्ष के रिंकू गौतम, सत्यप्रकाश व दूसरे पक्ष के हाकिम व जितेंद्र को शांतिभंग में चालान कर दिया।