जौनपुर। पत्रकार पुत्र के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस द्वारा उदासीनता बरतने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों ने कपिलदेव मौर्या व अनिल पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक करके पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।
“अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होली के बाद होगा आंदोलन। पुलिस की उदासीनता से पत्रकारों में आक्रोश, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन”
पत्रकारों ने कहा कि वारदात के सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर की बात अभी तक पुलिस आरोपियों की मोबाईल कॉल्स डिटेल्स नही निकाल पाई है । पुलिस की कार्यप्रणाली से साफ जाहिर होता है कि वह आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
बैठक के बाद पत्रकारों ने जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सीआरओ राजकुमार द्विवेदी को एक ज्ञापन सौपते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दिया कि होली तक बदमाशो की गिरफ्तारी नही हुआ तो हम लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। आवश्यक कार्यवाही हेतु इस ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश ,डीजीपी, मंडल आयुक्त वाराणसी ,एडीजी वाराणसी जोन, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर को भेजी गई है |
मालूम हो कि बीते 19 मार्च लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गंगापट्टी मोहल्ले में स्थित टीबी हॉस्पिटल के पास पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियंजुल सिंह के फर्नीचर की दुकान पर दिनदहाड़े 8 से 10 बदमाशो ने धावा बोलकर जमकर मारा पीटा और कैश बॉक्स में रखा 43 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए । पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 307,395, 427,452 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बाद पुलिस आरोपियों पर मेहरबान हो गई है ।जिसके कारण मीडिया कर्मियों में रोष बढ़ता जा रहा है ।
इस मौके पर कुंवर यशवंत सिंह ,शम्भूनाथ सिंह , राजेश श्रीवास्तव, जावेद अहमद,अनिल दुबे आजाद ,राकेश कांत पाण्डेय, सुधाकर शुक्ला,अजीत सिंह दीपक सिंह विश्व प्रकाश श्रीवास्तव , वीरेंद्र गुप्ता विद्याधर राय ,सुशील स्वामी, अजीत सोनी, अजीत बादल, राजन मिश्रा, छोटेलाल सिंह,मनीष सिंह , संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, असलम परवेज,अभिषेक पाण्डेय, सुशील स्वामी ,श्याम रतन श्रीवास्तव, संतोष राय, जुबेर अहमद, तामीर हसन शिबू, जोगेंद्र सिंह ,लल्लन मौर्या, राज सैनी ,सुनील श्रीवास्तव, ईशान खान , अरशद अहमद, मसूद अहमद ,संतोष कुमार सोनी, कमलेश अग्रहरी, मनोज कुमार सिंह ,शशीकांत मौर्य,अनूप कुमार, नरेंद्र गिरी, शीतला प्रसाद मौर्य ,जुबेर अहमद समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।