जौनपुर। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत को परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं स्थानीय पुलिस उसे सड़क दुर्घटना बता रही है।सोमवार को पूरे दिन हुई माथापच्ची के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बता दें कि जनपद भदोही के शंभूपुर गांव निवासी देवेंद्र पाल 22 वर्ष पुत्र रमाशंकर पाल रविवार की देर रात मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास मृत पाया गया था
परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके दोस्त प्रतीक सिंह व रवि मौर्या ग्राम शीतलगंज के हैं वही लोग अपने यहां उसे रात दावत पर बुलाए थे जब देवेंद्र रात दोस्तों के घर खाने पर पहुंचा तो उक्त दोनों दोस्त अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी राड से उसकी जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन मुरली पाल की तहरीर पर प्रतीक सिंह व रवि मौर्या के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।