Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 60 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया, साथ निभाने का लिया संकल्प

जौनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 60 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया, साथ निभाने का लिया संकल्प

जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज स्थित रामलीला मैदान में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। इस मौके पर 60 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती डा. लीना तिवारी ने सभी जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु समाज हित में लाभ देना हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। अंत मे सभी जोड़ो को सरकार की तरफ से दी गई अनुदान राशि उपहार स्वरूप भेंट किया गया। उक्त योजना के तहत जनपद के मड़ियाहूं, रामनगर, सिरकोनी, जलालपुर, महाराजगंज व सुजानगंज के 62 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ था मगर वैवाहिक स्थल पर 60 जोड़े उपस्थित रहे। जिनका विवाह वैदिक मंत्रोचार के साथ रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार के निर्देशन में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर वीर भानु सिंह, प्रवीण कुमार त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राज कृष्ण शर्मा बब्बू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!