Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने 60 लाख की गाँजा किया बरामद, चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने 60 लाख की गाँजा किया बरामद, चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स पुलिस के सहयोग से 60 लाख का गांजा बरामद करते हुए चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।


क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार ने मीडिया के सामने रविवार को 590 किलोग्राम गांजा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि नारकोटिक्स प्रभारी मनोज कुमार सिंह को पता चला कि उड़ीसा से बहराइच मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र से होते हुए ट्रक में केले के आड़ में छुपा कर लाखों रूपए के अवैध गांजा को ले जाया जा रहा है। सूचना पर मड़ियाहूं इंस्पेक्टर मुन्नाराम धुंसिया ने क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं को सूचित करते हुए सक्रीय हो गए। शनिवार की सुबह 7:30 बजे रानीपुर तिराहे के पास चिन्हित एक ट्रक नंबर को रोककर पुलिसकर्मियों ने जांच करना शुरू किया तो ट्रक के पीछे केला का फल लदा हुआ था चालक से पूछताछ किया गया तो वह हीलावाली करने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब ट्रक के पिछले हिस्से की जांच किया तो केले के नीचे गांजा देखा गया। इसके बाद चालक समेत चार लोगों को हिरासत में कोतवाली लाकर पूछताछ किया गया तो चारों ने अपना नाम क्रमशः नसरत उल्ला पुत्र अब्दुल्ला खान निवासी ग्राम बांसगांव पोस्ट महोली, तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, छतर पुत्र दवारिका प्रसाद निवासी ग्राम महोली(लाब्दा) पोस्ट महोली तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, मोहम्मद इलाज अहमद पुत्र स्व. जुबेर खान निवासी लखवापुर बहराइच कटका भगत पुरवा तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, राज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी पुरैनी पोस्ट बैरीमहेशपुर तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच बताया।बताते हुए कहा कि यह गाजा उड़ीसा ले जाया जाएगा गांजा की कीमत करीब 60 लाख रुपए है।जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पुलिस पता कर रही है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर रविवार को गांजे के साथ जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!