Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। प्रदेश सरकार के चार साल पूर्ण होने पर रामपुर विकास खण्ड के सभागार कक्ष मे हुआ गोष्ठी का आयोजन।

जौनपुर। प्रदेश सरकार के चार साल पूर्ण होने पर रामपुर विकास खण्ड के सभागार कक्ष मे हुआ गोष्ठी का आयोजन।

जौनपुर। उ.प्र.सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में रामपुर विकास खण्ड के सभागार में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मडियाहू विधायक लीना तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा आजादी के गत चार वर्ष मे मडियाहूं विधानसभा का ऐतिहासिक विकाश हुआ जिसके अंतर्गत 180 करोड की क्षेत्र मे विभीन्न सडकों का निर्माण हुआ, 9करोड की लागत से बसुही नदी पर पुल का निर्माण,7 करोड की लागत से फायर स्टेशन का जमालापुर मे निर्माण, रामपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया गया। इसी क्रम मडियाहूं विधानसभा मे अनगिनत विकास कार्य हुए है कार्यक्रम के दौरान ही पुस्तक का बिमोचन किया और विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे कुमार सिंह व संचालन खण्ड विकास अधिकारी राजीव सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेन्दर कुमार, ई. सात्विक तिवारी, डा0 अवधेश सिंह, संजय सोनकर, विनय सिंह, भोरिक सोनकर ,छेदी जायसवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!