Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सीएचसी पहुचे सांसद ने किया कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण, दिया निर्देश

जौनपुर। सीएचसी पहुचे सांसद ने किया कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण, दिया निर्देश

जौनपुर। बरसठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी पर शनिवार को सांसद बीपी सरोज ने कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। सांसद ने वैक्सीन लगवाने आए दो दर्जन से अधिक मरीजो से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, वैक्सिनेशन रूम, वेटिंग रूम, डिलवरी रूम, दवा स्टोर का निरीक्षण कर जानकरी ली। इंजेक्शन का रखरखाव भी देखा। चिकित्सा अधीक्षक को इंजेक्शन लगवाने वाले सभी मरीजो को पैरासीटामोल गोली अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश व केंद्र सरकार कोविड टीकाकरण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तत्पर है। लोगो से अपील किया कि वे जरूरतमंदों का टीकाकरण में सहयोग करे वही स्वास्थ्य के पर जाने वाले 700 मीटर बहुप्रतीक्षित कच्चे रास्ते पर सांसद के प्रयास से गिट्टी गिरना शुरू हो गया है। अस्पताल पर जाने के लिए अब तक समुचित रास्ता नही था जिससे रोगियों, वाहनों को जाने में काफी कठनाई होती थी क्षेत्रवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से रास्ता बनावाने की मांग करते हुए समाजसेवी जज सिंह अन्ना दो दिन का धरना प्रदर्शन भी किया था। निरीक्षण में आए सांसद ने रास्ते को देख बताया कि, कई बार लोगो ने इस रास्ते को लेकर मुझसे शिकायत किया था कार्य शुरू हो गया अगले दस दिनों में रास्ता बन कर तैयार हो जाएगा इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता नीतीश बिंद, अमित मौर्य, राहुल मोदनवाल, अशोक बिंद, ओमप्रकाश गिरी, प्रधान पाली पहलवान सरोज, धर्मेंद्र सरोज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!