जौनपुर। शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरौना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल सौरभ श्रीवास्तव एवं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बैठक में ब्लॉक के एआरपी सतीश चंद्र मौर्य, संदीप कुमार चौधरी, जगदीश यादव ने प्रतिभाग किया एवं बेसलाइन आकलन, गणित किट, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस दौरान शिक्षकों की दुविधाओं को भी दूर किया गया। बैठक में न्याय पंचायत के सभी शिक्षक संकुलो ने प्रतिभाग किया। बैठक में मोहम्मद इमरान अली, आनंद कुमार, भावना श्रीवास्तव, जय सिंह यादव, मधुलिका प्रकाश के द्वारा विभिन्न गतिविधि एवं टीएलएम का प्रयोग करके बताया गया। कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरौना के छात्राओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर नाटक प्रस्तुत किया गया। बैठक के अंत में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मिशन प्रेरणा की उपयोगिता एवं बच्चों के अंदर लर्निंग गैप को किस प्रकार कम किया जाए इस बारे में बताया गया। बैठक में श्रीमती साधना श्रीवास्तव, श्रीमती निशा मिश्रा, श्रीमती सुधा तिवारी, श्रीमती साधना बिंद, श्रीमती अर्चना सिंह, सुभाष सिंह, निलेश कुमार उपाध्याय, रजत श्रीवास्तव, श्रीकांत यादव, सर्वेश कुमार यादव आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बैठक के उपरांत सभी शिक्षकों के लिए स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था रही।