जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर एक युवती के खाते से 31 हजार रुपये उड़ा लिया। भुक्तभोगी ने बुधवार को घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
नगर के बारा मोहल्ला निवासी सब्बो पुत्री सलाहुद्दीन दो दिन पहले सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थानीय शाखा के एटीएम से पैसा निकालने गई थी। 10 हजार रुपए निकालने के लिए उसने एटीएम में प्रक्रिया पूरी की। इसके बावजूद पैसा नहीं निकल पाया। उसने पैसा निकालने के लिए कई बार प्रयास किया। फिर भी पैसा नहीं निकला। पहले से वहां मौजूद दो जालसाजों ने युवती की मदद करने की बात कहकर उसका एटीएम कार्ड लेकर प्रयास किए। इस दौरान युवती का एटीएम कार्ड बदल कर वहां से हट लिए। पैसा न निकल पाने पर युवती खाली हाथ वापस चली गई। देर शाम युवती की मोबाइल पर खाते से 31 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया तो वह हैरान रह गई। उसके खाते में सिर्फ 93 रुपए बचे। बैंक में हड़ताल के चलते वह मैनेजर से शिकायत नहीं कर पाई। बुधवार को बैंक खुलने पर परिजनों के साथ शिकायत करने पहुंची तो भुक्तभोगी को थाने भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।